20 April 2023 By: Aajtak Sports

केएल राहुल ने तोड़ा IPL नियम, अब चुकानी पड़ेगी ये भारी रकम

Getty and IPL

IPL 2023 में बुधवार को रोमाचंक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 रनों से जीत दर्ज की.

Getty and IPL

155 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 144 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

Getty and IPL

एक समय राजस्थान टीम मैच जीतती नजर आ रही थी, मगर जिस तरह मैच पलटा, फैन्स भी हैरान हैं

Getty and IPL

मैच जीतने के साथ ही एक नियम तोड़ने के कारण लखनऊ टीम के कप्तान राहुल पर भारी जुर्माना लगाया है

Getty and IPL

लखनऊ टीम ने निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं कराए थे. ऐसे में स्लो ओवर रेट के तहत कार्रवाई की गई है

Getty and IPL

इस सीजन में लखनऊ टीम की तरफ से ऐसी पहली गलती की गई, ऐसे में सिर्फ कप्तान पर जुर्माना लगा है

Getty and IPL

अब केएल राहुल को 12 लाख रुपये चुकाने होंगे. दूसरी गलती होने पर सभी प्लेयर्स पर जुर्माना लग सकता है

Getty and IPL

अब तक गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस पर भी जुर्माना लग चुका है.