LSG के इस ख‍िलाड़ी ने IPL में की द‍िग्वेश राठी की नकल, BCCI बैन को दिया चैलेंज 

23 MAY 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्प‍िनर द‍िग्वेश राठी IPL 2025 में अपने नोटबुक सेल‍िब्रेशन के कारण चर्चा में बने हुए हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

हालांकि इस वजह से उनकी कई बार मैच फीस कटी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के अभ‍िषेक शर्मा से हुई भ‍िड़ंत के बाद तो उन पर एक मैच का बैन भी लगा. 

22 मई को अहमदाबाद में गुजरात संग हुए मुकाबले में लखनऊ टीम की ओर से पेसर आकाश सिंह खेले. 

आकाश सिंह ने इस मुकाबले के दौरान गुजरात टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर को 33 रन के स्कोर बोल्ड कर दिया. 

VIDEO 

इसके बाद आकाश सिंह ने भी बिल्कुल द‍िग्वेश राठी की तरह नोटबुक सेल‍िब्रेशन किया. ऐसा लगा कि वो BCCI को चैलेंज कर रहे हों. 

IPL द्वारा शेयर किए वीड‍ियो पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए, कार्तिक नाम के शख्स ने लिखा इससे समझ आता है कि लोग BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को कितना सीर‍ियसली लेते हैं. 

वहीं इस मैच में लखनऊ की टीम ने म‍िचेल मार्श के 117 रनों की बदौलत 235/2 का स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम लक्ष्य से 33 रन पीछे रह गई. इस हार के बावजूद गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.