5 June 2024
Credit: Getty/PTI
लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती 4 जून को हुई. एनडीए ने 292 और I.N.D.I.A ने 234 सीटें हासिल कीं.
इस चुनाव में 5 खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. इनमें से 3 सफल रहे, जबकि 2 को निराशा हाथ लगी.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने टीमएमसी के टिकट पर बहरामपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की.
XHLhxT4bBhq5DTua
XHLhxT4bBhq5DTua
यूसुफ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को 85022 मतों से हराया.
1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने भी टीएमसी के टिकट पर वर्धमान-दुर्गापुर से जीत हासिल की.
कीर्ति आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेता दिलीप घोष को 137981 वोटों से हराया.
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी ने टीएमएसी के टिकट पर हावड़ा लोकसभा सीट से जीत हासिल की. प्रसून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी डॉ. रथिन चक्रवर्ती को 169442 वोटों से हराया.
पैरालंपिक गेम्स में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया राजनीति की पहली परीक्षा पास नहीं कर पाए.
देवेंद्र राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे. देवेंद्र को कांग्रेस के राहुल कस्वां ने 72737 वोटों से हरा दिया.
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की को ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से हार का मुंह देखना पड़ा.
टिर्की को बीजेपी के जोएल उरांव ने 138808 मतों से मात दी. टिर्की बीजू जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे.