Lok Sabha vs Rajya Sabha Match Mohammad Azharuddin 1ITG 1734259432133

61 साल के अजहरुद्दीन ने लगाई रनों की झड़ी, क्रिकेट पिच पर सांसदों की दमदार पारियां

AT SVG latest 1

15 Dec 2024

Lok Sabha vs Rajya Sabha Match 1ITG 1734259261603

नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में रविवार (15 दिसंबर) को लोकसभा और राज्यसभा टीमों के बीच टी20 मैच हुआ, जो टीबी की बीमारी के खिलाफ जागरूकता को लेकर खेला गया.

Photo: Prasar Bharati Sports

Lok Sabha vs Rajya Sabha Match Mohammad Azharuddin Anurag Thakur CoverITG 1734259263075

मैच में पूर्व BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके बदौलत अपनी लोकसभा टीम को 73 रनों से जीत दिलाई. 

Lok Sabha vs Rajya Sabha Match Mohammad Azharuddin Anurag Thakur CoverITG 1734259263075

पहले लोकसभा टीम ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए थे. फिर टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी दमदार पारी खेली.

Lok Sabha vs Rajya Sabha Match Anurag ThakurITG 1734259265959

61 साल के अजहरुद्दीन ने 42 गेंदों पर 74 रनों की आतिशी पारी खेली. हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. राज्यसभा टीम 8 विकेट पर 178 रन ही बना सकी.

Lok Sabha vs Rajya Sabha MatchITG 1734259264539

दोनों टीम की ओर से एक शतक और 2 ही फिफ्टी लग सकीं. दूसरी फिफ्टी लोकसभा टीम से चंद्रशेखर आजाद ने जड़ी. उन्होंने 23 गेंदों पर 54 रन बना डाले.

Lok Sabha vs Rajya Sabha Match 1ITG 1734259261603

लोकसभा अध्यक्ष XI टीम: अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), गुरुमीत सिंह मीत हेयर, मनोज तिवारी, दीपेंद्र सिंह हुडा, के. राम मोहन नायडू, तेजस्वी सूर्या, राजीव प्रताप रूडी, चन्द्रशेखर रावण, लावू श्रीकृष्ण  देवरायलु , दुष्यन्त सिंह, अरुण गोविल, मुरलीधर मोहोल, राजेश वर्मा, ओमप्रकाश राजे निंबालकर, देवेश शाक्य, पुष्पेंद्र सरोज, सागर ईश्वर खंडारे, निशिकांत दुबे, अप्पाला नायडू कालीसेट्टी.

Lok Sabha vs Rajya Sabha Match Mohammad AzharuddinITG 1734259267452

राज्यसभा सभापति XI टीम: किरेन रिजिजू (कप्तान), कमलेश पासवान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, राघव चड्ढा, डेरेक ओ ब्रायन, नीरज डांगी, सीएम रमेश, सौमित्र खान, के. सुधाकर, अनिल कुमार यादव, विजय कुमार दुबे, सुरेंद्र सिंह नागर, नीरज शेखर, अशोक मित्तल, अमरपाल मौर्य, दुरई वाइको, तोखन साहू, रवि किशन. 

Lok Sabha vs Rajya Sabha cricket Match result scorecard update 1ITG 1734259695403

स्कोरकार्ड...

Lok Sabha vs Rajya Sabha cricket Match result scorecard updateITG 1734259693808

स्कोरकार्ड...