29 April 2023 By: Aajtak Sports

कृष्ण भक्त है ये बांग्लादेशी स्टार क्रिकेटर, IPL से हो गए बाहर

Instagram/litton_kumer_das

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने IPL 2023 सीजन को बीच में ही छोड़ दिया है

Instagram/litton_kumer_das

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार प्लेयर लिटन दास पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए हैं

Instagram/litton_kumer_das

28 साल के लिटन दास का धर्म हिंदू है. उनका जन्म 13 अक्टूबर 1994 को बांग्लादेश के दिनाजपुर में हुआ था

Instagram/litton_kumer_das

बता दें कि लिटन दास भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं. वह अपने आप को श्री कृष्ण का सेवक कहते हैं. 

Instagram/litton_kumer_das

लिटन दास ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा- श्री कृष्ण का सेवक और जानवरों से प्यार करने वाला.

Instagram/litton_kumer_das

उन्होंने लिखा- जीवन में कभी हार मत मानना, क्योंकि एक बड़े तूफान के बाद हमेशा इंद्रधनुष आता है

Instagram/litton_kumer_das

केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने कहा- लिटन दास के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आ गई है. 

Instagram/litton_kumer_das

अधिकारी के मुताबिक, लिटन दास कब तक IPL में वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.