क्रिकेटर ने हवा में बाज की तरह झपटा कैच, कोहली भी हैरान
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ढाका में खेला गया.
भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हुए. सिर्फ केएल राहुल ने फिफ्टी लगाते हुए टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचाया.
मैच में विराट कोहली भी जलवा नहीं दिखा सके. बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने उनका हैरान करने वाला कैच पकड़ा
लिटन दास ने बाज की तरह झपटा मारकर हवा में शानदार कैच लपक लिया और कोहली को आउट किया
कैच को देखकर कोहली, कमेंटेटर और फैन्स भी हैरान रह गए. कोहली ने मैच में 15 बॉल पर 9 रन बनाकर बनाए
भारतीय पारी के 11वें ओवर की चौथी बॉल पर कोहली ने ऑफ साइड में एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव शॉट लगाया था.
कोहली का एक हाथ बल्ले से छूट गया था. एक्स्ट्रा कवर पर खड़े लिटन दास ने हवा में डाइव लगाते हुए यह कैच पकड़ लिया.
बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब अल हसन ने कोहली को अपना शिकार बनाया. कोहली के कैच का वीडियो भी वायरल हो रहा है.