लेफ्टी वॉर्नर करने लगे सीधे हाथ से बैटिंग, बॉलर रह गया हैरान, VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
IPL 2023 का मैच नंबर 16 दिल्ली और दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है.
दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला नहीं जीत सकी हैं. दोनों टीम पहली जीत की तलाश में हैं
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.
इस दौरान मैच में एक पल ऐसा आया, जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सीधे हाथ से बैटिंग करने लगे.
डेविड वॉर्नर बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं, ऐसे में जब उन्होंने ऐसे बैटिंग की तो मैदान में कई प्लेयर हैरान रह गए.
यह सब डेविड वॉर्नर ने रितिक शौकीन के ओवर में किया. रितिक जब फॉलोथ्रू में गेंदबाजी करने पहुंचे तो वॉर्नर सीधे हाथ से बैटिंग करने लगे
उस समय दिल्ली का स्कोर 63 रन था. इससे पहले रितिक ने नो बॉल फेंकी थी. इसके बाद वॉर्नर ने ऐसा करने का फैसला किया.
डेविड वॉर्नर मैच में 46 गेंदों पर पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उनको 51 रन के स्कोर पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने आउट किया.
ये भी देखें
'सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वैभव...', IPL के बीच इस दिग्गज की भविष्यवाणी
विराट कोहली ने टी20I से क्यों लिया संन्यास? 10 महीने बाद तोड़ी चुप्पी
इस क्रिकेटर ने रोहित और उनकी पत्नी के आगे जोड़े हाथ, दिल छू लेगा VIDEO
IPL मैच में बवाल... रोहित OUT या नॉटआउट! क्या हिटमैन ने देरी से लिया DRS?