15 JUL 2025
लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के स्पिन शोएब बशीर की गेंद पर बोल्ड हुए.
Credit: AP
सिराज बदकिस्मत रहे क्योंकि गेंद बहुत ही कम गति से स्टम्प से जा टकराई और एक बेल्स (गिल्ली) गिर गई.
Credit: AP
आउट होने के बाद सिराज निराश होकर काफी देर तक पिच पर ही बैठे रहे.
Credit: AP
सिराज जिस तरह आउट हुए, उस पर अब दिनेश कार्तिक का एक बड़ा बयान आया है.
Credit: AP
कार्तिक ने कहा- अगर ट्रेडिशनल लकड़ी वाली गिल्लियों की जगह जिंगर बेल्स (एलईडी बेल्स) होती तो वो नहीं गिरतीं.
Credit: AP
सिराज ने आउट होने से पहले 30 गेंदों का सामना किया था 4 रन बनाए, इस दौरान वो 64 मिनट तक टिके रहे.
Credit: AP
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने 22 रनों से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.
Credit: AP
एंडरसन तेंदुलकर सीरीज का अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है.
Credit: AP