MS Dhoni IPL 2023

'एक पैर से खेले IPL, दर्द भी कुछ नहीं बिगाड़ सका', धोनी की तारीफ में पूर्व दिग्गज

'एक पैर से खेले IPL, दर्द भी कुछ नहीं बिगाड़ सका', धोनी की तारीफ में पूर्व दिग्गज

AT SVG latest 1

Aajtak.in

3 June 2023

Getty, IPL and Social Media

Dhoni bus csk

IPL 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ही छाए रहे हैं.

MS Dhoni CSK Win IPL 2023

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता.

Dhoni injured 1

बता दें कि पहले ही मैच में धोनी के घुटने में चोट लग गई थी. जिसके बाद वो पूरे सीजन इसी चोट के साथ खेले.

cropped ms dhoni spotted with bhagavad gita

फाइनल जीतने के बाद मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में गुरुवार (1 जून) को धोनी के घुटने की सफल सर्जरी हुई.

Laxman Sivaramakrishnan

पूर्व भारतीय दिग्गज लक्ष्मण शिवरामकृष्णन काफी प्रभावित हुए. उन्होंने ट्वीट कर धोनी की जमकर तारीफ की.

MS Dhoni wicketkeeper

लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा कि धोनी ने पूरा IPL सीजन एक पैर से खेला है. दर्द भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सका.

MS Dhoni injury

लक्ष्मण ने लिखा- महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सफल सर्जरी हुई है. वह सच्चा लीडर है. एक पैर से खेल रहा है.

Laxman Sivaramakrishnan Tweet on MS Dhoni

उन्होंने कहा- दर्द भी उनके इरादों का कुछ बिगाड़ नहीं सका. आश्चर्य है कि दर्द के बाद भी उन्होंने कप्तानी की.

Dhoni 8

लक्ष्मण ने अपने ट्वीट में लिखा- धोनी की मानसिकता एक योद्धा वाली है. वही है, जो जीवन का असली चैम्पियन है.