लसिथ मलिंगा का बेटा मचाएगा तहलका, एक बार एक्शन तो देखिए... VIDEO

5 अगस्त 2023

फोटो: Getty/INSTAGRAM

श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का शुमार दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में होता है.

'यॉर्कर किंग' मलिंगा ने अपने करियर में श्रीलंका और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए कई यादगार परफॉर्मेंस दिए.

मलिंगा ने आईपीएल 2011 के सीजन में पर्पल कैप भी जीता था. वह आईपीएल में काफी समय तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

2021 में लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. अब मलिंगा के बेटे दुविन भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल चुके हैं.

दुविन का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है, जिसमें वह लसिथ मलिंगा की तरह गेंद डाल रहे हैं.

इस दौरान लसिथ मलिंगा भी अपने बेटे की गेंदबाजी पर नजर रखे हुए थे. मलिंगा कहते हैं ये दुविन का नेचुरल एक्शन है.

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद भी दुविन के बॉलिंग एक्शन से काफी प्रभावित हैं. धम्मिका भी मानते हैं कि दुविन का बॉलिंग एक्शन लसिथ के राउंड आर्म एक्शन जैसा है.