मुंबई इंडियंस (MI) की IPL टीम में फिर से इस नए 'लसिथ मलिंगा' की एंट्री हुई है.
दरअसल, नए लसिथ मलिंगा इसलिए कहा क्योंकि इस श्रीलंकाई गेंदबाज का एक्शन एकदम उनकी तरह है.
मुंबई इंडियंस ने 19 नवंबर को मिनी ऑक्शन में 4.8 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी पर दांव लगाया.
हूबहू मलिंगा की तरह एक्शन वाले इस गेंदबाज का नाम नुवान थुसारा है, उनकी उम्र 29 साल है.
नुवान श्रीलंका की टीम के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें उनके नाम 6 विकेट हैं.
लेकिन अंतत: बाजी अंबानी परिवार के मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस के हाथ लगी.
अब नुवान मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा के सरपरस्ती में गेंदबाजी करेंगे. मलिंगा इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच हैं.
हालांकि नुवान यह बात खुद कह चुके हैं कि उन्होंने मलिंगा के एक्शन की नकल नहीं की है.
एक इंटरव्यू में नुवान ने कहा, 'मैं सॉफ्टबॉल से गेंदबाजी करता था, मेरा एक दोस्त, जो प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलता था, मुझे कोलंबो ले गया.
उन्होंने आगे कहा- कोलंबो क्रिकेट क्लब में जाने से पहले मैंने पहली बार सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेला, लोग कहते हैं कि मैंने मलिंगा की नकल की है, लेकिन शुरुआत से ही मेरा एक्शन ऐसा है.
वैसे नुवान की तरह मथीशा पथिराना के बारे में भी कहा जाता है कि वो लसिथ मलिंगा की नकल करते हैं. मथीशा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं.