श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का शुमार दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में होता है.
'यॉर्कर किंग' मलिंगा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए कई यादगार परफॉर्मेंस दिए.
मलिंगा ने आईपीएल 2011 के सीजन में पर्पल कैप भी जीता था. वह आईपीएल में काफी समय तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
अब मलिंगा एक बार फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. मलिंगा को मुंबई इंडियंस ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.
मलिंगा कीवी दिग्गज शेन बॉन्ड की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले नौ आईपीएल सीजन में इस जिम्मेदारी को निभाया था.
साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले मलिंगा को साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था. वह पिछले दो सीजन के दौरान इस भूमिका में दिखे थे.
मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 139 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7.12 की इकोनॉमी रेट से 195 विकेट लिए. इनमें से 170 विकेट आईपीएल में आए.