lahiru1

स्टार क्रिकेटर ने लिया रिटायरमेंट, अपनी टीम को बनाया था वर्ल्ड चैम्पियन

AT SVG latest 1

23 जुलाई 2023

सोर्स: TWITTER/BCCI

lahiru6

एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तानी जमीन पर खेला जाना है.

lahiru2

इस टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका क्रिकेट में हलचल देखने को मिली है. श्रीलंकाई टीम के स्टार बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 

lahiru3

थिरिमाने ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना अत्यंत गर्व की बात है. 13 साल की इस खूबसूरत यात्रा के दौरान शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अब दूसरे मोड़ पर मुलाकात होगी.'

lahiru8

33 साल के लाहिरू थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट मैच खेलकर 2088 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे.

lahiru5

वहीं 127 वनडे इंटरनेशनल में थिरिमाने के नाम पर 3194 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में थरिमाने ने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए.

lahiru4

टी20 इंटरनेशनल में थिरिमाने ने 291 रन बनाए. थिरिमाने ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकबला पिछले साल भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था.

lahiru7

थिरिमाने साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम का हिस्सा थे. तब वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 44 रनों की उपयोगी पारी खेली थी.