2700 करोड़ में बिकेगा ये स्टार फुटबॉलर! टूट जाएंगे इतिहास के सारे रिकॉर्ड

24  जुलाई 2023

 Photos: Getty/ Social Media

फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

हाल ही में अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप चैम्पियन फुटबॉलर लियोनल मेसी ने पीएसजी क्लब को अलविदा कहा था.

अब खबरें आ रही हैं कि कप्तान किलियन एम्बाप्पे के साथ भी पीएसजी क्लब की तकरार बढ़ती जा रही है

एम्बाप्पे ने पिछले महीने कहा था कि वो जून 2024 के बाद पीएसजी के साथ अपना करार आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं

पीएसजी ने अब एम्बाप्पे को बेचने के लिए उनका नाम मार्केट में डाल दिया है ताकी क्लब को इससे मोटा फायदा हो सके.

जबकि क्लब मानता है कि एम्बाप्पे ने उन्हें धोखा दिया और वो पहले ही रियल मैड्रिड के साथ फ्री ट्रांसफर पर सहमत हो चुके हैं

इसी बीच सऊदी के क्लब अल-हिलाल ने एम्बाप्पे के लिए रिकॉर्ड 332 मिलियन डॉलर (करीब 2716 करोड़ रुपये) की बोली लगा दी है.

यदि यह डील होती है, तो नेमार का रिकॉर्ड टूट जाएगा. जिन्हें पीएसजी ने 198 मिलियन यूरो (करीब 1800 करोड़) में खरीदा था.

2018 वर्ल्ड कप विनर एम्बाप्पे की इस डील से पीएसजी को भी करीब 100 मिलियन यूरो (909 करोड़) का फायदा हो सकता है.

पीएसजी ने बताया कि अल-हिलाल से उन्हें यह डील मिली है. अब उन्होंने अल-हिलाल को सीधे एम्बाप्पे से बात करने की अनुमति दी है.