रेसिंग के बीच बड़ा हादसा... कार के परखच्चे उड़े, क्या हुआ भारतीय ड्राइवर का?

15 Sep 2024

Getty, AP, Formula, Social Media

अजरबैजान ग्रां प्री फॉर्मूला-2 रेस के दौरान रविवार (15 सितंबर) को भारतीय रेसर कुश मैनी (Kush Maini) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया.

23 साल के भारतीय रेसर कुश मैनी की कार रविवार को फॉर्मूला-2 रेस के दौरान बड़ी दुर्घटना से बच गए. उनकी कार के परखच्चे जरूर उड़ गए.

मैनी की कार का इंजन अचानक बंद हो गया था. ऐसे में साथी रेसर जोसफ मारिया मारती और ओलिवर गोएथे के साथ भिड़ंत की आशंका पैदा हो गई.

मैनी का कार का पिछला हिस्सा इस टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया. अच्छी बात यह रही कि भारतीय ड्राइवर मैनी कार से सुरक्षित निकल आए.

मैनी के पिता ने बताया कि उनका बेटा ठीक है और उन्हें चोट नहीं आई. प्रोटोकॉल के तहत उनके चिकित्सकीय परीक्षण कराए गए हैं और उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं.

वीडियो...

इनविक्टा रेसिंग की ओर से फॉर्मूला-2 रेस में अपने दूसरे सीजन में भाग ले रहे मैनी 11वें स्थान पर रहे. रेस ट्राइडेंट के रिचर्ड वरशूर ने जीती.