कुलदीप जमीन पर लेटे, अय्यर के ठुमके... टीम इंड‍िया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO

10 MAR 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता.

Credit: AP, PTI, Getty, Star Sports

इस मुकाबले को जीतकर भारत ने तीसरी बार (2000, 2013, 2025) चैम्प‍ियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. 

इस दौरान टीम इंड‍िया का व्हाइट ब्लेजर पहनकर टीम इंड‍िया का शैंपेन सेल‍िब्रेशन देखने लायक था. 

VIDEO

वहीं टीम इंड‍िया का इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जहां वो ड्रेसिंग रूम के अंदर जश्न मनाते दिखे. 

इस दौरान श्रेयस अय्यर डांस करते हुए नजर आए, उनके मूव शानदार थे. 

वहीं कई ख‍िलाड़‍ियों ने एक दूसरे के व‍िन‍िंग ब्लेजर पर ऑटोग्राफ करवाए. 

रोहित शर्मा ने टीम के साथ‍ियों के साथ केक काटा, इस दौरान पंत ने उन्हें पीछे से पकड़ ल‍िया. 

वहीं कुलदीप यादव तो ड्रेस‍िंग रूम में मैट्रेस पर लेटकर अर्शदीप सिंह के फोटो क्ल‍िक करते हुए दिखे. 

VIDEO 

वहीं टीम इंड‍िया का एक और वीड‍ियो BCCI ने शेयर किया. जहां फाइनल मुकाबले का बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड रवींद्र जडेजा का दिया गया. 

VIDEO