भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया.
अफगानिस्तान ने मुंबई में खेले गए मैच में 292 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रनों की पारी खेलकर पूरी बाजी ही पलट दी और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए.
इस पूरे रोमांच के बीच स्टेडियम में मौजूद बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने महफिल लूट ली.
कृष्णा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अफगानी MMA फाइटर अब्दुल अजीम बदख्शी के साथ नजर आईं और उन्होंने भी अफगान टीम को सपोर्ट किया.
कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह सारे वीडियो शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गए हैं.
कृष्णा एक्टिंग से दूर हैं. फिर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने निर्देशन और फिल्म निर्माण की डिग्री हासिल की है