'सरफराज के लिए बुरा लग रहा...', केएल राहुल के कमबैक पर दिग्गज ने कही ये बात

11 SEP 2024

Credit: PTI, Getty, AP, BCCI 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 1983 वनडे वर्ल्ड कप टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने कहा कि उन्हें सरफराज के लिए दुख है.

श्रीकांत ने कहा क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. श्रीकांत बोले- कैसे ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना होगा, क्योंकि फिट हो चुके पंत अब उपलब्ध हैं. 

दरसअल, सरफराज को बांग्लादेश के ख‍िलाफ 19 स‍ितंबर से होने वाले पहले टेस्ट के लिए शामिल किया गया है, लेकिन इसके बावजूद वह दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे.

 माना जा रहा है कि अब चेन्नई में बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल और ऋषभ पंत खेलेंगे. जबकि प‍िछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेले जुरेल और सरफराज बाहर बैठेंगे. 

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बेटे अनिरुद्ध से बात करते हुए कहा-मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है, भले ही आप अच्छा खेलें, कभी-कभी कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल होने के बाद आता है, आप अपनी जगह खो देते हैं. 

धांसू ओपनर बल्लेबाज रहे श्रीकांत बोले- अब आप देखि‍ए ऋषभ पंत आ गए हैं और ऐसे में अब जुरेल को बाहर जाना पड़ेगा. 

श्रीकांत ने इस दौरान यह चीज भी बताई कि भारत राहुल को प्राथमिकता क्यों देगा? 

उन्होंने कहा- केएल राहुल का चयन ऑस्ट्रेलिया सीरीज को ध्यान में रखकर किया गया है. न्यूजीलैंड सीरीज अगली है, इसलिए केएल राहुल ही सटीक व्यक्ति हैं. 

वहीं केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक बनाया.  

जो हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक है और चोट से पहले हैदराबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट में 86 रन बनाए थे. 

 ऋषभ पंत हैं चेन्नई में 19 सितंबर को पहले टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं. इसकी वजह है उनका टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन. 

पंत ने  33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 2271 रन 43.67 के एवरेज से बनाए हैं, वहीं उन्होंने 119 कैच और 14 स्टम्प भी किए हैं.

 ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ प‍िछली  सीरीज के 3 मुकाबलों में 190 रन 63.33 के एवरेज से बनाए, साथ ही 7 श‍िकार भी किए थे.