यशस्वी-राहुल होंगे ओपनर... इंग्लैंड के ख‍िलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI कैफ ने बताई 

28 MAY 2025

मोहम्मद कैफ का मानना ​​है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में ओपनिंग करें. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPLL

क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उन्होंने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया था. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 1-3 की शर्मनाक हार के बाद यह भारत का पहला टेस्ट होगा. 

ध्यान रहे रोहित शर्मा और व‍िराट कोहली ने भी इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 

शुभमन गिल को रोहित की जगह भारत की कमान सौंपी गई है, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है. 

कैफ का मानना ​​है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले दौरे की तरह इंग्लैंड में भी ओपनिंग करनी चाहिए. 

उन्होंने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को चुना है. 

कैफ ने आगे कहा कि शुभमन गिल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि कोहली इंग्लैंड में नहीं होंगे. 

कैफ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शतकवीर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को भी चुना, लेकिन केवल तभी जब वह टीम के ल‍िए गेंदबाजी भी करें. 

VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद कैफ की भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा