20 April 2023
By: Aajtak Sports
राहुल की हालत पतली, बल्ले को लगा बुखार... स्ट्राइक रेट में टॉप-60 से बाहर
Getty and IPL
IPL 2023 में बुधवार को रोमाचंक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 रनों से जीत दर्ज की.
Getty and IPL
155 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 144 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.
Getty and IPL
मैच में केएल राहुल ने इस मैच में 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्हें धीमी पारी के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है.
Getty and IPL
हमेशा ऑरेंज कैप विजेता की पहचान रखने वाले राहुल के बल्ले को लगता है इस सीजन में बुखार लग गया है.
Getty and IPL
राहुल ने इस आईपीएल में अब तक 6 मैचों में 32.33 के औसत से 194 रन बनाए. स्ट्राइक रेट भी 114.79 का रहा.
Getty and IPL
बड़ी बात है कि इस सीजन में बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में राहुल अपनी ही टीम में छठे नंबर पर काबिज हैं
Getty and IPL
IPL 2023 में यदि बेस्ट स्ट्राइक रेट वाले प्लेयर्स की लिस्ट देखें, तो उसमें राहुल टॉप-60 से भी बाहर हैं.
Getty and IPL
अब तक (19 अप्रैल) हेनरिक क्लासेन का स्ट्राइक रेट 236.36 ही बेस्ट रहा. दूसरा नंबर धोनी (210.71) का है.
Getty and IPL
सोशल मीडिया पर दावा किया कि लाइव कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन ने राहुल की बैटिंग को बोरिंग कहा.
ये भी देखें
43 साल के धोनी ने बना दिया महारिकॉर्ड... ऐसे करने वाले पहले विकेटकीपर
धोनी ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया अनोखा 'शतक', पहली बार हुआ ऐसा
6,4,4,6,6,4... 'बेबी एबी' ने 1 ओवर में कूटे 30 रन, CSK ने कर दिया KKR संग खेला
ऑपरेशन सिंदूर पर तेंदुलकर ने लिख डाला तगड़ा पोस्ट, आतंकवाद पर जड़ा 'स्ट्रेट ड्राइव'