Aajtak.in/Sports
एशिया कप 2023 के लिए टीम सेलेक्शन से पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अपडेट आया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने 'प्रभावशाली फिटनेस स्तर' हासिल किया है. वहीं उन्होंने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
केएल राहुल ने इस सप्ताह की शुरुआत से बल्लेबाजी शुरू कर दी है. अब इसमें विकेटकीपिंग भी शामिल हो गई है.
श्रेयस अय्यर को केएल राहुल के मुकाबले वापसी में अभी समय लग सकता है. हालांकि, उनकी फिटनेस में सुधार हुआ है.
वैसे केएल केएल राहुल इससे पहले भी अपनी फिटनेस को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट दे रहे थे.
वैसे अभी केएल राहुल की जगह टीम में मुश्किल दिख रही है. वो विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन से कंपटीशन करते दिखाई दे रहे हैं.
राहुल ने 54 वनडे मैचों में 45.13 के एवरेज से 1986 रन बनाए हैं. इनमें से 18 मैचों में बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर खेले हैं. इसमें उन्होंने 22 कैच और एक स्टम्प किया है.
राहुल ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट में 2642, 54 ODI में 1986 और 72 टी20 में में 2265 रन बनाए हैं.
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान आईपीएल 2023 में संभाली थी.
वह RCB के खिलाफ 1 मई को हुए मैच में इंजर्ड हो गए. हालांकि, बाद में वह बल्लेबाजी करने आए.
इसके बाद केएल राहुल को टीम से बाहर होना पड़ा, उनकी जगह क्रुणाल पंड्या ने टीम की कमान संभाली.
केएल राहुल चोटिल होने की वजह से WTC फाइनल से भी भी बाहर हो गए. उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया गया था.
केएल राहुल की लंदन में सर्जरी हुई थी, जहां वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए थे.