कोहली-तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, 60 रन बनाते ही...

20 JUL 2025

Credit: AP

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में केएल राहुल एक नया कीर्तिमान बना सकते हैं.

Credit: AP

दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 9000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से 60 रन दूर हैं. वह यह मील का पत्थर मैनचेस्टर टेस्ट में हासिल कर सकते हैं.

Credit: AP

राहुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें भारतीय पुरुष बल्लेबाज़ बन सकते हैं. उन्होंने अब तक 218 मैचों में 8940 रन बनाए हैं (औसत 75.01).

Credit: AP

उनके नाम 19 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं. मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 375 रन बनाए हैं.

Credit: AP

वह एक टेस्ट सीरीज़ में अपने सर्वाधिक रन (393) के रिकॉर्ड से केवल 19 रन दूर हैं.

Credit: AP

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, भारत को उनसे मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद है.

Credit: AP

वह 2025 की सीरीज़ में दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 300+ रन बना चुके हैं. भारत चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज़ में बराबरी करना चाहेगा.

Credit: AP