14 May 2024
Getty, BCCI, PTI, Social Media
IPL 2024 सीजन में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से हराया था.
हैदराबाद ने 166 रनों का टारगेट 58 गेंदों पर हासिल कर लिया था. इस मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को गुस्से में देखा गया.
संजीव लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल पर बुरी तरह से भड़कते नजर आए. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसकी सभी ने आलोचना की थी.
संजीव के सामने केएल राहुल एकदम असहाय दिखे. वीडियो देख कमेंटेटर भी यह कहने से नहीं चूके कि ऐसी बातें ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए.
मगर अब इसी मामले में केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की, जो वायरल हो रही है.
अथिया ने बगैर इस विवाद का जिक्र किए सिर्फ एक लाइन लिखी, जो अपने आप में बहुत कुछ बयां करती है. उन्होंने लिखा- तूफान के बाद वाली शांति...
अथिया के बयान का मतलब यह भी समझा जा सकता है कि केएल राहुल और संजीव के बीच अब सबकुछ ठीक है. यानी उन्होंने गलत कयास लगाने वालों को जवाब दिया.
अथिया ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. फैन्स इस पोस्ट को केएल राहुल और संजीव गोयनका के विवाद से ही जोड़कर देख रहे हैं.
इसका अंदाज इससे भी लगा सकते हैं कि संजीव गोयनका ने केएल राहुल को डिनर पर आमंत्रित किया और गले भी लगाया. इसके भी फोटोज सामने आए हैं.
हाल ही में लखनऊ टीम के असिस्टेंट कोच लान्स क्लूजनर ने भी इस मामले में कहा था कि यह कोई बड़ी बात नहीं, बल्कि सामान्य सी बात थी.
क्लूजनर ने आजतक से कहा- मुझे 2 क्रिकेट प्रेमियों के बीच तगड़ी बातचीत में कोई समस्या नहीं दिखती है. यह हमारे लिए चाय पर जोरदार चर्चा की तरह है.
क्लूजनर बोले- हमारे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. बता दें कि लखनऊ टीम ने 12 में से 6 मैच जीते हैं. वो अभी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है.