16 JUL 2024
Credit: Getty, IPL, LSG
आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच हुई बातचीत खूब चर्चा में रही थी.
तब लखनऊ की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद गोयनका को राहुल से तकरार करते हुए देखा था.
हालांकि 8 मई को आईपीएल मुकाबले के बाद हुई तकरार के बाद में केएल राहुल को संजीव गोयनका ने दिल्ली स्थित घर पर डिनर के लिए बुलाया था.
अब इस पूरे मसले पर लखनऊ टीम के स्पिनर अमित मिश्रा ने बताया है कि केएल राहुल से संजीव गोयनका ने क्या कहा था.
अमित मिश्रा ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, टीम मालिक निराश थे क्योंकि हमें कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा था.
हैदराबाद के खिलाफ मैच तो 10 ओवर से भी पहले खत्म हो गया, ऐसा लग रहा था कि हम नेट प्रैक्टिस में उन्हें गेंदबाजी कर रहे हैं.
मिश्रा ने कहा- अगर मैं इसे लेकर इतने गुस्से में हूं, तो सोचिए क्या उस व्यक्ति को गुस्सा नहीं आएगा जिसने टीम में पैसा लगाया है? यह कोई बड़ी बात नहीं थी.
लेकिन अमित ने कहा- मुझे पता चला कि उन्होंने कहा कि बॉलिंग बेहद खराब हुई है और टीम को लड़ना चाहिए था, ऐसा लग रहा था कि टीम ने सरेंडर कर दिया है.
अमित मिश्रा ने यह भी कहा कि उनको लगता है कि इस बात को मीडिया ने काफी बढ़ाकर पेश किया
क्या लखनऊ कप्तान के तौर पर केएल राहुल को रिटेन करेगा, इस अमित मिश्रा ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह भारतीय टीम में हैं या नहीं, लेकिन टी20 के लिए सही मेंटलिटी वाले व्यक्ति को कप्तान होना चाहिए.
मिश्रा ने यह भी कहा कि टीम के लिए खेलने वाले किसी व्यक्ति को कप्तान होना चाहिए, उनको यकीन है कि लखनऊ एक बेहतर कप्तान की तलाश करेगा.