20 April 2023 By: Aajtak Sports

केएल राहुल का लेडी लक... फैन्स भी हैरान, कैसे पलट गया पूरा मैच?

Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 में बुधवार को रोमाचंक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 रनों से जीत दर्ज की

Getty, IPL, Social Media

155 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 144 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया

Getty, IPL, Social Media

एक समय राजस्थान टीम पूरी तरह मैच जीतती नजर आ रही थी, मगर जिस तरह मैच पलटा, फैन्स भी हैरान हैं

Getty, IPL, Social Media

सोशल मीडिया पर फैन्स कह रहे हैं कि IPL में इस बार केएल राहुल का लेडी लक काम कर गया है.

Getty, IPL, Social Media

बता दें कि केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी मैच देखने के लिए जयपुर पहुंची थीं

Getty, IPL, Social Media

अथिया के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन पर ही फैन्स ने कमेंट करते हुए अथिया को राहुल का लक बताया

Getty, IPL, Social Media

केएल राहुल ने इस मैच में 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्हें धीमी पारी के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है.

Getty, IPL, Social Media

बता दें कि राहुल और अथिया की शादी इसी साल 23 जनवरी हुई थी. दोनों काफी सालों से डेट कर रहे थे.