01 May 2023 By: Aajtak Sports

क्या होगा केएल राहुल का? लखनऊ टीम को छोड़कर मैदान से बाहर हुए

IPL and Social Media

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया.

IPL and Social Media

इसी मैच के दौरान लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए

IPL and Social Media

टॉस हारकर लखनऊ पहले गेंदबाजी करने उतरी और ये वाकया दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर हुआ

IPL and Social Media

मार्कस स्टोइनिस की बॉल पर फाफ डु प्लेसिस ने ऑफ कवर पर तेज तर्रार शॉट खेला था

IPL and Social Media

इसी बॉल को रोकने के लिए केएल राहुल ने पूरी ताकत से दौड़ लगाई, पर बॉल को रोक नहीं सके

IPL and Social Media

दौड़ते समय राहुल के पैर में हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई और वो दर्द के कारण मैदान पर गिर पड़े

IPL and Social Media

मेडिकल टीम ने मैदान पर ही उनका इलाज किया. मगर ज्यादा तकलीफ के कारण राहुल बाहर चले गए

IPL and Social Media

राहुल धीरे-धीरे चलते हुए ही मैदान से बाहर गए. चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल सका है