5 MAR 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से 11 गेंद शेष रहते ही हरा दिया.
Credit: AP, PTI, Getty, Star sports,
चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विराट कोहली के 84 रन पर आउट हुए.
इस पर विराट कोहली से ज्यादा केएल राहुल निराश नजर आए. केएल राहुल के हाव-भाव से लग रहा था कि वह कोहली को अंत तक बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे थे.
ऐसा लगा कि केएल राहुल विराट कोहली से कह रहे हों कि वो तो शॉट मार ही रहे थे. कोहली सेमीफाइनल मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
VIDEO
भारत को जब 60 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत थी, तब राहुल ने फैसला किया कि वह आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे.
राहुल ने कोहली पर से दबाव पूरी तरह हटाने के लिए पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया.
इसके बाद उन्होंने कोहली को वापस स्ट्राइक पर लाने के लिए एक रन लिया, अब भारत को 45 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे.
कोहली अपने 52वें वनडे शतक से 16 रन दूर थे, लेकिन वो एडम जाम्पा की गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए.