केएल राहुल अब IPL में नहीं करेंगे कप्तानी! क्या लखनऊ टीम से होंगे बाहर?

27 Aug 2024

Getty, AP, PTI, Social Media

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी करने वाले केएल राहुल और उनकी टीम के मालिक संजीव गोयनका की कोलकाता में मीटिंग हुई.

इसके बाद मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि राहुल अब लखनऊ टीम की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. फ्रेंचाइजी उन्हें IPL 2025 के लिए रिलीज नहीं करेगी.

बताया गया है कि केएल राहुल पर लखनऊ की कप्तानी से काफी दबाव था और वह इससे फ्री होकर टीम के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौरपर खेलना चाहते हैं. 

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है. ऐसे में राहुल की जगह लखनऊ का कप्तान कौन होगा. इसको लेकर भी रिपोर्ट में दो बड़े नाम सामने आए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, गोयनका ने सहमती जताई है कि वह राहुल को रिटेन करेंगे. जबकि निकोलस पूरन या फिर क्रुणाल पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है.

राहुल 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी खेलेंगे. उसके बाद 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलते नजर आ सकते हैं.