24 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
हनीमून पर नहीं जाएंगे केएल राहुल-अथिया! क्या है बड़ी वजह
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए.
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
शादी अथिया के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई, जिसमें करीब 100 मेहमान बुलाए.
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बाद सिर्फ रिसेप्शन ही नहीं, बल्कि हनीमून भी टाला गया है
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
ईटाइम्स के मुताबिक, राहुल-अथिया ने अपने कमिटमेंट्स के कारण हनीमून पर जाना कैंसल कर दिया है
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
राहुल का शेड्यूल काफी पैक है. बतौर भारतीय उपकप्तान फरवरी में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलना है
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
टेस्ट सीरीज के बाद केएल राहुल को IPL में भी खेलना है, जिसमें वह लखनऊ टीम के कप्तान हैं
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
दूसरी ओर अथिया शेट्टी ने हाल ही अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. ऐसे में वह भी इसमें व्यस्त हैं
Video: Twitter
रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल और अथिया हनीमून के लिए यूरोप जाएंगे, लेकिन अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है
Video: Twitter/VooMPLA
शादी के बाद राहुल और अथिया की पहली झलक दिखाई दी. दोनों ने गोल्फ कार्ट पर एंट्री ली.
ये भी देखें
रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड... माता-पिता के छलके आंसू, पत्नी रीतिका भी इमोशनल
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने PAK को याद दिलाया 2007 वर्ल्ड कप का बॉल आउट, VIDEO
'कोहली संन्यास लेंगे, पहले से पता था', दिग्गज बोला-मैंने उनसे 1-2 सवाल पूछे, और...