6 DEC 2024
Credit: Getty/AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का मुकाबला एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है.
मुकाबले के पहले दिन (6 दिसंबर) केएल राहुल सुर्खियों में रहे. राहुल को भारत की पहली पारी के आठवें ओवर में जीवनदान मिला.
उस ओवर में स्कॉट बोलैंड की पहली गेंद पर राहुल कॉट बिहाइंड हो गए. हैरानी की बात यह थी कि अल्ट्राएज में स्पाइक नहीं दिखा.
फिर भी राहुल पवेलियन की तरफ चल चुके थे क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद बल्ले पर लगकर विकेटकीपर के पास गई है.
बाद में तीसरे अंपायर की सलाह पर मैदानी अंपायर ने गेंद को नो-बॉल करार दिया क्योंकि बोलैंड ओवरस्टेप कर चुके थे.
खास बात ये है कि 6 दिसंबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन भी कुछ इसी तरह का वाकया हुआ.
न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान केन विलियमसन भी तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.
हालांकि राहुल की तरह विलियमसन भी नॉटआउट करार दिए गए क्योंकि ब्रायडन कार्स ओवरस्टेप कर गए थे.
केएल राहुल उस जीवनदान के बावजूद कुछ खास नहीं कर पाए और 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए.
वहीं कीवी दिग्गज विलियमसन भी अपनी पारी ज्यादा नहीं बढ़ा सके और 37 रन बनाकर कार्स की गेंद पर चलते बने.
यानी केएल राहुल और केन विलियमसन दोनों ही 37-37 रन बनाकर आउट हुए. ये भी एक संयोग की बात थी.