'उफ्फ ये...', केएल राहुल पर WIFE अथ‍िया शेट्टी ने लुटाया प्यार, 93 रन की पारी पर हुईं फ‍िदा

11 APR 2025

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और द‍िल्ली कैप‍िटल्स (DC) के बीच भ‍िड़ंत हुई.  

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

DC ने 13 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से RCB को हरा दिया.  केएल राहुल मैच के सबसे बड़े हीरो रहे. 

केएल राहुल ने मैच में 93 रनों की नॉटआउट शानदार पारी खेली. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

वहीं उन्होंने ट्र‍िस्टन स्टब्स (38*) के साथ 111 रनों की नाबाद पार्टनरश‍िप की और अपनी टीम को जीत द‍िलाकर ही दम ल‍िया. 

वहीं इस मुकाबले में केएल राहुल के प्रदर्शन पर पत्नी अथ‍िया शेट्टी भी काफी खुश दिखीं. 

अथ‍िया ने केएल राहुल की च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई पारी के बाद रिएक्ट किया. 

अथ‍िया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- This Guy Uff (उफ्फ ये बंदा). ध्यान रहे अथ‍िया और केएल राहुल हाल में पैरेंट्स बने हैं.  

वही इस मुकाबले में जैसे ही केएल राहुल ने व‍िन‍िंग स‍िक्स जड़ा, उन्होंने मैदान पर बल्ले से यून‍िक सेल‍िब्रेशन किया. 

VIDEO

केएल राहुल 93 रनों की पारी खत्म होने के बाद मैदान से वापल लौट रहे थे तो उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल से कहा- मेरा ग्राउंड है ये...

VIDEO