कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 3 अप्रैल को मैच नंबर 15 ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हुआ.
जहां मुकाबले को कोलकाता की टीम ने 80 रनों से जीत लिया. SRH की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही.
वहीं KKR अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई.
इस मुकाबले में सनराइजर्स ने कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड बना डाले, जिनके बारे में उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 29 गेंदों पर 60 और अंगकृष रघुवंशी की 32 रनों पर 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 200/6 का स्कोर बनाया.