शाहरुख खान के कप्तान का रोमांटिक अंदाज... पत्नी ने सरेआम लुटाया प्यार
By Aajtak
Instagram/saachi.marwah and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम अधर में लटकी हुई है
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के मालिकाना वाली केकेआर 12 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है
टीम को अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 मई को अपने ही घर में खेलना है
मगर इससे पहले केकेआर टीम के कप्तान नीतीश राणा अपने रोमांटिक अंदाज के कारण सुर्खियों में हैं
नीतीश की पत्नी साची मारवाह ने सरेआम उनके लिए प्यार लुटाया है, जिसका वीडियो भी शेयर किया
नीतीश बस में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि बाहर खड़ी साची हाथ से दिल बनाकर उन पर प्यार लुटाती दिखीं
हाल ही में साची से दिल्ली में दो लड़कों ने छेड़छाड़ की थी. इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी
ये भी देखें
OUT होने के बाद रोने लगे थे 14 साल के वैभव? बताई पूरी सच्चाई, VIDEO
रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड... माता-पिता के छलके आंसू, पत्नी रीतिका भी इमोशनल
सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- मेरा दिल...
'मुझे लगा पापा सपोर्ट करेंगे...', जेंडर चेंज कर लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का छलका दर्द