'मेरे तो आंसू ...', मैच के बाद मां से गले लगा खिलाड़ी, VIDEO
By Aaj Tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा का एक वीडियो चर्चा में है.
इस वीडियो में वह मैच खत्म होने के बाद अपनी मां से गले लगते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में नीतीश होटल के कमरे के बाहर खड़े दिख रहे हैं, थोड़ी देर बाद उनकी मां दरवाजा खोलती हैं.
12 सेकंड का नीतीश राणा का यह वीडियो देख कई ट्विटर यूजर्स इमोशनल हो गए. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया- पता नहीं क्यों, पर मेरी आंखों में आंसू आ गए.
कोलकाता ने 8 मई को ईडन गार्डन्स में IPL 2023 के मैच नंबर 53 में पंजाब को 5 विकेट से पटखनी दी थी.
इस मैच में नीतीश राणा ने कप्तानी पारी खेली और विकेट पर खूंटा बांधकर खड़े हो गए. राणा ने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 51 रन की धमाकेदारी पारी खेली.
वहीं रिंकू सिंह ने मैच में लास्ट बॉल पर विजयी चौका लगाया. रिंकू ने 10 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली थी.
आंद्रे रसेल ने भी 23 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रसेल ने सैम कुरेन के एक ओवर में 3 सिक्स भी जड़े.
ये भी देखें
4 बॉल पर 4 विकेट... कश्मीरी गेंदबाज ने रचा इतिहास, ली डबल हैट्रिक
जूता निकाला और लगाया कॉल... अफ्रीकी क्रिकेटर का यूनिक सेलिब्रेशन, VIDEO
कौन हैं युवराज की सौतेली बहन अमरजोत? इस टूर्नामेंट में दिखाएंगी जलवा, देखें Photos
'भारत नहीं जीतेगा 2026 का T20 वर्ल्ड कप...', इस वर्ल्ड चैम्पियन की भविष्यवाणी