थाइलैंड में खेल जा रहे किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत का सामना इराक से हुआ.
इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी देखने को मिली. पूरा वाकया खेल के इंजरी टाइम (90+3वें मिनट) में हुआ.
इराक के खिलाड़ी जिदान इकबाल ने भारतीय मिडफील्डर ब्रैंडन फर्नांडीस से गेंद छीनना चाहा. इसी दौरान जिदान ने ब्रैंडन के चेहरे पर कोहनी दे मारा.
इसके चलते ब्रैंडन जमीन पर गिर पड़े और उनका फीजियो ने उपचार किया. बाद में रेफरी ने जिदान को रेड कार्ड थमा दिया.
20 साल के जिदान मैनचेस्टर यूनाईटेड टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में उनका इस तरह का व्यवहार काफी चौंकाने वाला था.
मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर रही. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें इराक ने 5-4 से भारत को हरा दिया.
भारतीय टीम इस मुकाबले में स्टार प्लेयर छेत्री के बगैर उतरी थी. छेत्री की गैरमौजूदगी में गुरप्रीत सिंह संधू ने टीम की कप्तानी की.