टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.
इस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड खास तैयारियों में जुटा हुआ है.
इसी कड़ी में इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने सपोर्ट स्टाफ में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को शामिल कर सकता है.
पोलार्ड को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) टी20 वर्ल्ड कप के लिए सलाहकार कोच (Consultant Coach) बना सकता है.
साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हसी ने ये भूमिका निभाई. तब इंग्लिश टीम खिताब जीतने में सफल रही थी.
पोलार्ड को वेस्टइंडीज के परिस्थितियों की गहरी जानकारी है. पोलार्ड टी20 विश्व कप में इंग्लिश टीम को पिचों का आकलन करने में मदद कर सकते हैं.
कीरोन पोलार्ड 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल की चैम्पियन बनने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही वह 2011, 2013 में चैम्पियंस लीग जीतने वाली टीम का भी पार्ट रहे.