11 SEP 2024
Credit: CPL, Getty, Star Sports
किरोन पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) में एक बार फिर पुराने रंग में नजर आए.
10 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने सेंट लूसिया किंग्स (SLK) के खिलाफ महज 19 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली.
इस तरह सेंट लूसिया द्वारा दिए गए 187/6 के रन स्कोर को नाइट राइडर्स ने 5 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत लिया.
एक समय नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी के 2 ओवर में 27 रन चाहिए थे.
यहीं से पोलार्ड ने गियर बदला और मैथ्यू फोर्डे के 19वें ओवर में 4 गगनचुंबी छक्के मारे, उन्होंने पूरे मैच में 7 छक्के लगाए.
वीडियो
37 साल के पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 1 विकेट हासिल किया. इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
पोलार्ड को शक्केरे पैरिस का भी भरपूर साथ मिला, जिन्होंने 33 गेंदों पर 56 रन बनाए, पैरिस ने 6 छक्के लगाए.
कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल 7 अक्टूबर को होगा. वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 2 अक्टूबर, क्वालिफायर 1 मैच 3 अक्टूबर और क्वालिफायर 2 मैच 5 अक्टूबर को होगा.