'सरफराज से कुछ सीखें...', पृथ्वी शॉ पर क्यों भड़के केविन पीटरसन 

21 JUL 2025

Credit: PTI, AP

केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर टिप्पणी की है. उन्होंने शॉ को सरफराज खान की फिटनेस से प्रेरणा लेने को कहा.

Credit: PTI, AP

पृथ्वी शॉ को लंबे समय से फिटनेस और अनुशासन को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भी उनकी फिटनेस पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए हैं.

Credit: PTI, AP

सरफराज खान ने 17 किलो वजन घटाकर शानदार फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन किया है. इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

Credit: PTI, AP

पीटरसन ने ने लिखा, 'Strong body, strong mind' — यानी फिट शरीर से मानसिक मजबूती भी आती है.

Credit: PTI, AP

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने भी पृथ्वी को ओपन लेटर लिखा था. पृथ्वी शॉ की प्रतिभा को सभी मानते हैं, लेकिन फिटनेस उनका करियर रोक रही है.

Credit: PTI, AP

बता दें कि सरफऱाज खान ने कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग की है और 17 किलो वजन घटाया है. उनकी टेस्ट में वापसी भी पक्की मानी जा रही है. 

Credit: PTI, AP