अफ्रीकी के हिन्दू क्रिकेटर की वाइफ हैं कथक डांसर, ऐसी है लवस्टोरी

23 DEC 2023

Credit: Social Media/Getty images

भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 78 रनों से मात दी. इस मुकाबले के दौरान भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज भी काफी सुर्खियों में रहे. 

केशव महाराज जब बल्लेबाजी करने उतरे तो एक द‍िलचस्प वाकया देखने को मिला. उनके मैदान में उतरते ही बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' बैकग्राउंड में बजने लगा, इसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने तुरंत रिएक्शन दिया.

केशव महाराज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. महाराज की पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी है जो जानी-मानी कथक डांसर हैं.

केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी वक्त तक फैमिली और दुनिया से छिपा कर रखा था. 

केशव महाराज के सामने अपने परिवार वालों को मनाने की चुनौती थी क्योंकि दोनों का बैकग्राउंड अलग-अलग था. ऐसे में केशव महाराज ने अपनी फैमिली को मनाने के लिए एक शानदार तरीका ढूंढ लिया. 

केशव ने अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर एक डांस प्रोग्राम रखा, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लोरिशा के साथ कथक डांस किया. इस नृत्य से केशव महाराज की मां काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने रिश्ते को आगे बढ़ाने की परमिशन दे दी.

केशव और लेरिशा ने साल 2019 में सगाई कर ली थी, लेकिन कोविड-19 के चलते उन्हें शादी के लिए लगभग तीन सालों तक इंतजार करना पड़ा.

पिछले साल अप्रैल महीने में दोनों ने शादी की. लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह एक एनिमल लवर्स भी हैं.

लेरिशा मुनसामी की तस्वीरें एवं डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी फेमस होती हैं. बॉलीवुड गानों की शौकीन लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 77 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

केशव महाराज ने अभी तक 49 टेस्ट, 44 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान महाराज ने टेस्ट मैचों में 31.99 की औसत से 158 विकेट चटकाए थे. वहीं, इस स्पिनर के नाम पर वनडे में 55 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट दर्ज हैं.