भारतीय क्रिकेटर केसी करियप्पा काफी मुश्किलों में हैं. करियप्पा अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के खिलाफ शिकायत लेकर बगलागुंटे पुलिस थाने पहुंच गए.
करियप्पा ने एक्स गर्लफ्रेंड पर क्रिकेट करियर खत्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. करियप्पा ने बताया कि एक्स गर्लफ्रेंड ने केवल उन्हें धमकी ही नहीं दी, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
करियप्पा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी एक्स के साथ रिश्ते में थे. हालांकि जब उन्हें पता चला कि उनकी एक्स शराब की एडिक्ट है तो उन्होंने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया.
करियप्पा ने बताया कि उसने अपनी एक्स को शराब पीने से रोकने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन वह दृढ़ रही. करियप्पा ने बताया कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अब आत्महत्या करके उनके नाम का सुसाइड नोट छोड़ना चाहती है, ताकि उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो जाए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक करियप्पा की शिकायत के आधार पर जांच चल रही है. साल 2022 में करियप्पा की एक्स गर्लफ्रेंड ने भी बगलागुंटे पुलिस थाने में ही शिकायत दर्ज कराई थी.
करियप्पा की गर्लफ्रेंड तब आरोप लगाया था कि क्रिकेटर ने उसे जबरन गर्भपात की गोलियां दी थीं. उसने दावा किया कि करिअप्पा ने उससे शादी करने का वादा किया था.
दाएं हाथ के लेग स्पिनर केसी करियप्पा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का पार्ट रह चुके हैं. साल 2015 में उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर एबी डिविलियर्स का विकेट लिया.