28 May 2024
Credit: IPL, BCCI, Getty
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की CEO काव्या मारन ने जिस तरह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी टीम का सपोर्ट किया, उसकी खूब तारीफ हो रही है.
काव्या लगभग हर मैच में अपनी टीम का सपोर्ट करने पहुंचीं. कई फैन्स ने तो यहां तक कहा कि अगर टीम की मालिक हो तो काव्या जैसी हो.
आइए आपको बताते हैं काव्या मारन के इस आईपीएल में चर्चा में रहने वाले ऐसे ही 10 वीडियोज, फोटोज और दिलचस्प पलों के बारे में...
1: आईपीएल का फाइनल मुकाबला हारने के बाद जब उन्होंने अपनी टीम को संबोधित किया और हौसला बढ़ाया यह वीडियो खूब चर्चा में रहा.
2: वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स से 26 मई को आईपीएल फाइनल मुकाबला हारने के बाद तो वह भावनाएं नियंत्रित नहीं कर पाईं और बिलख पड़ींं. हालांकि इस दौरान भी वो रोते हुए भी मुस्कराते हुए दिखीं.
3: क्वालिफायर 2 मुकाबले में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को मात दी तो काव्या खुशी से उछल पड़ींं और अपने पिता कलानिधि मारन को गले लगा लिया.
4: वहीं 21 मई को क्वालिफायर 1 मुकाबले के दौरान जब कोलकाता नाइटराइडर्स ने सन राइजर्स हैदराबाद हराया तो काव्या के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर दिखी.
इस मैच के दौरान जब केकेआर के सुनील नरेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको अंपायर ने DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) के बाद नॉट आउट दिया.
काव्या को यह देख सच में विश्वास नहीं हुआ कि कि गेंद लेग-स्टंप के बाहर पिच हुई और सुनील नरेन को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.
5: काव्या की सौम्यता की भी इस आईपीएल में खूब चर्चा रही, SRH का गुजरात टाइटन्स संग 16 मई को मैच खराब मौसम के कारण रद्द हो गया.
वहीं इस मैच के बाद काव्या का एक वीडियो चर्चा में रहा, जहां उन्होंने गुजरात टाइटन्स के केन विलियमसन को गले लगाया.
6: इसी तरह लखनऊ की टीम को जब हैदराबाद ने 8 मई को हराया तो मैच के दौरान काव्या ने दांत भींचते हुए मंकी की तरह रिएक्शन दिया, यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
7: 2 मई को जब सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया तो भी काव्या अपनी टीम की जीत पर उलल पड़ी थीं.
8: काव्या मारन हमेशा चेहरे की भाव भंगिमा के लिए जानी जाती हैं, 25 अप्रैल को भी मैच के दौरान जब RCB के खिलाफ उनकी टीम हारी तो उनके चेहरे के भाव बदल गए. जबकि वो पहले खुश लग रही थीं.
9 : 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मुकाबले में जब SRH को जीत मिली तो भी उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी.
10: 23 मार्च को भी काव्या के चेहरे पर KKR के खिलाफ मैच के अंत में दो तरह के इमोशन नजर आए, जब हेनरिक क्लासेन ने छक्का लगाया तो वा खुश दिखीं. लेकिन मैच हारते ही उनके चेहरे पर फिर एक बार मायूसी छा गई.