11 FEB 2024
Credit: SA20/Social Media
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दूसरे साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) का खिताब जीत लिया है.
फाइनल मैच में एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से हरा दिया.
अपनी टीम की जीत के बाद काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. काव्या का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
काव्या मारन ने प्राइज सेरेमनी के दौरान ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
काव्या आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भी सीईओ हैं. वहीं मार्करम SRH के भी कप्तान हैं.
काव्या ने न्यूयॉर्क के 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया हुआ है.
काव्या मारन मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी है. कलानिधि सन ग्रुप के संस्थापक और बड़े बिजनेसमैन हैं.