karun nair4ITG 1736762679930

664 का एवरेज, 5 शतक... बल्ले से आग उगल रहा ये क्रिकेटर, कभी जड़ा था तिहरा शतक

AT SVG latest 1

13 JAN 2025

Credit: BCCI/Getty/PTI

karun nair6ITG 1736762790166

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है. 

karun nair5ITG 1736762678528

करुण शतक पर शतक जड़ रहे हैं. करुण ने अब तक 6 पारियों में 664 की औसत से 664 रन बनाए हैं.

karun nair7ITG 1736762791630

करुण ने मौजूदा टूर्नामेंट में 112*, 44*, 163*, 111*, 112 और 122* के स्कोर बनाए हैं. यानी वो पांच शतक जड़ चुके हैं.

n jagadeesanITG 1736763035371

करुण विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब एन. जगदीशन की बराबरी पर आ चुके हैं.

देखें वीडियो

karun nairITG-1736763406140

karun nairITG-1736763406140

karun nair2ITG 1736762682633

करुण की बल्लेबाजी के दम पर विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 16 जनवरी को महाराष्ट्र से होगा.

karun nair1ITG 1736762684012

करुणा नायर ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. वह दो वनडे मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने कुल 46 बनाए. 

karun nair PTI02 26 2024 000168BITG 1736762388999

33 साल के नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी.

karun nair PTI03 13 2024 000216AITG 1736762379448

हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

करुण नायर ने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

अब करुणा नायर जैसी बैटिंग कर रहे हैं उससे वो चयनकर्ताओं के रडार पर आ चुके है. क्या पता आने वाले समय में वो फिर से भारत के लिए खेलते दिख जाएं.