करुण नायर ने IPL मैच खेलने के ल‍िए की म‍िन्नत, कोच बदानी का खुलासा, VIDEO 

15 APR 2025

करुण नायर ने दिल्ली कैप‍िटल्स के ल‍िए 13 अप्रैल को 89 रन की शानदार और यादगार पारी खेली. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

उनकी इस पारी ने न केवल टीम को मजबूती दी, बल्कि एक समय पर संकट में फंसी दिल्ली कैपिटल्स को उबारने में भी अहम भूमिका निभाई. 

महज 40 गेंदों में करुण ने 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद और 222.50 के स्ट्राइक रेट से इतने रन बनाए. 

करुण की इस पारी की बदौलत दिल्ली एक समय मैच जीतने की स्थ‍ित‍ि में थी, लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई ने मैच पलट दिया. 

मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमांग बदानी उनकी इस पारी से भावुक हो गए और उनकी खुलकर तारीफ की.

खास बात यह रही कि इस मुकाबले में करुण इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे थे और अपनी पारी से रंग जमा दिया. 

VIDEO  

कोच हेमांग बदानी ने कहा कि इस शख्स (करुण) ने प‍िछले तीन साल में आईपीएल नहीं खेला. लेकिन उसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 शतक जड़े. 

बदानी ने कहा- उन्होंने नेट्स में कई बार पूछा कि मुझे IPL मैच खेलने का मौका कब मिलेगा? वो खेलने के ल‍िए उत्साह‍ित थे. 

उन्होंने मुंबई के ख‍िलाफ मैच में पॉज‍िट‍िव‍िटी, गेम अवेयरनेस और गेंदबाजों को परखकर खेला. 

जब बदानी उनकी तारीफ कर रहे थे तो   करुण नायर बेहद इमोशनल दिखे, उनके चेहरे पर इमोशन साफ तौर पर झलक रहा था.