14 Sep 2024
Credit: Netflix/Getty/BCCI
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सेकंड सीजन जल्द ही आने वाला है. इसका पहला एपिसोड 21 सितंबर को Netflix पर प्रसारित होगा.
इस सेकेंड सीजन में भारत के स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी शो की शोभा बढ़ाएंगे.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें ये क्रिकेटर्स नजर आए. ये चारों क्रिकेटर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का पार्ट थे.
शो में कपिल शर्मा रोहित से ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसपर भारतीय खिलाड़ियों की हंसी छूट जाती है.
कपिल ने पूछा- जब आप हमारे पहल सीजन में आए थे, तब आपलोग वर्ल्ड कप (वनडे) में रनरअप थे. इस बार आप वर्ल्ड कप जीतकर आए हैं. आप मानते हैं कि हम आपके लिए लकी हैं?
कपिल शर्मा के इस दिलचस्प सवाल पर रोहित के अलावा बाकी खिलाड़ी भी हंसने लगते हैं. रोहित शर्मा इस शो के पहले सीजन में भी नजर आए थे.
तब उनके साथ श्रेयस अय्यर भी इस शो का हिस्सा बने थे. रोहित-श्रेयस इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद इस शो में पहुंचे थे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.
हालांकि रोहित ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है.