18 Mar, 2023 By: Aajtak Sports

विलियमसन ने लगाई शतकों की हैट्रिक, कोहली के रिकॉर्ड से एक कदम दूर

01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

PIC: Getty
01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट मैच में 296 गेंदों पर 215 रनों की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

PIC: Getty
01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

34 साल के विलियमसन ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में भी शतक जड़ा था.

PIC: Getty
01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

विलियमसन के टेस्ट करियर का यह 28वां और कुल छठा दोहरा शतक है. उन्होंने दोहरा शतक मारने के मामले में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर्स की बराबरी कर ली है.

PIC: Getty
01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

केन विलियमसन अब विराट कोहली के सात दोहरे शतक से सिर्फ एक कदम पीछे हैं. 'केन मामा' ने कोहली के 28 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है.

PIC: Getty
01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

इस शानदार पारी के दौरान विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार रन भी पूरे कर लिए. 94वां टेस्ट खेल रहे केन विलियमसन का एवरेज लगभग 55 का रहा है.

PIC: Getty
01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में हेनरी निकोल्स ने भी नाबाद 200 रनों की पारी खेली. इसके चलते न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग्स चार विकेट पर 580 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी.

PIC: Getty