Jyothi Yarraji vs Yanni Wu 1

बेईमान चीनी खिलाड़ी... भारत की ज्योति ने निकाली हेकड़ी, जीता सिल्वर

AT SVG latest 1

01 अक्टूबर 2023

By: Sports Team

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu Cover 1

चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल रेस में भारत और चीन की महिला एथलीट के बीच जमकर हंगामा हुआ.

Jyothi Yarraji 1

भारतीय स्टार ज्योति याराजी ने इस रेस में तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जबकि चीन की यानी वू ने सिल्वर मेडल हासिल किया था.

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu 2

मगर यहां एक ड्रामा भी देखने को मिला. ज्योति समेत बाकी एथलीट्स ने आवाज उठाई की चीनी प्लेयर ने गलत स्टार्ट लिया था.

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu 3

चीनी एथलीट इतनी बेईमान निकली कि उसने उलटे ज्योति पर ही गलत स्टार्ट लेने का आरोप लगा दिया. तब ज्योति संदेह के घेरे में आ गई थी.

घटना का रीव्यू करने पर अंपायरों ने ज्योति ही डिस्क्वालिफाई करने का फैसला किया. मगर ज्योति अड़ गईं और मैदान नहीं छोड़ा.

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu Video

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu Video

जबकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि चीनी एथलीट ने ही गलत स्टार्ट लिया था. इसके बाद बाकी एथलीट उनके पीछे दौड़ पड़े थे.

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu Video 1

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu Video 1

Jyothi Yarraji vs Yanni Wu Cover 1

मगर अधिकारियों ने दोनों एथलीट को दौड़ने के लिए कहा, लेकिन बाद में चीन की यानी वू से मेडल छीन लिया और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया.

Jyothi Yarraji

इस तरह सच्चाई की जीत हुई. ज्योति को सिल्वर मेडल मिला और उन्होंने चीनी एथलीट की बेईमानी उजागर करते हुए हेकड़ी निकाल दी.