06 April 2023
By: Aajtak Sports
चालाकी भरा कैच पकड़ इस गेंदबाज ने पलट दी बाजी, बल्लेबाज भी चौंका, VIDEO
Photo: Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है.
Photo: Getty
पंजाब टीम का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम को 5 रनों से करारी शिकस्त दी
Photo: Getty
मैच में पहले पंजाब के कप्तान शिखर धवन का बल्ला चला, जिन्होंने 56 बॉल पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
Photo: Getty
फिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने तूफानी गेंदबाजी का कमाल दिखाया और 30 रन देकर 4 विकेट झटके.
Photo: Getty
मैच में एलिस ने फील्डिंग में भी सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने एक ऐसा कैच लिया, जिससे बल्लेबाज भी चौंक गया
Photo: Getty
राजस्थान की पारी का छठा ओवर एलिस ने किया. क्रीज पर जोस बटलर थे और पारी को संभालने की कोशिश में थे
Photo: Getty
तभी ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने बड़ा हिट लगाना चाहा, लेकिन बॉल बैट से लगकर पैड पर लगी और हवा में उछली.
Photo: Getty
यहां बल्लेबाज और सभी को सामान्य बात लगी, पर एलिस ने समझदारी दिखाई और डाइव लगाकर कैच लपक लिया.
Photo: Getty
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बटलर को कुछ समझ नहीं आया. मगर उनका यह कैच पंजाब टीम के लिए बेहद अहम रहा.
ये भी देखें
IPL मैच में बवाल... रोहित OUT या नॉटआउट! क्या हिटमैन ने देरी से लिया DRS?
'मैं ही तो कप्तान था जिसने...', कोहली पर सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
इस IPL में कोहली का स्वैग अलग, 2025 में रिपीट होगी 2016 की हिस्ट्री