30 JUL 2025
ऑस्ट्रेलिया को WCL (वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स) ग्रुप-स्टेज के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
Photo: Screengrab
इस दौरान कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने 18 गेंदों का एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 12 वाइड फेंकी.
Photo: Screengrab
पहले ओवर देखें...
VIDEO: X/@WCL
हेस्टिंग्स गेंद को सही जगह पर पिच कराने में नाकाम रहे और उन्होंने शरजील खान और शोएब मकसूद दोनों के खिलाफ वाइड गेंदें फेंकी.
Photo: Screengrab
यह हेस्टिंग्स का मैच का पहला ओवर था, जो बेहद खराब रहा और इस तेज गेंदबाज ने 5 गेंदों पर 19 रन दे दिए, नजीततन ऑस्ट्रेलिया मैच हार गया.
Photo: Screengrab
एक समय तो ऐसा आया कि हेस्टिंग्स की गेंदबाजी देख पाकिस्तानी बल्लेबाज भी फ्रस्ट्रेट हो गए.
Photo: Screengrab
वहीं मैदान में मौजूद दर्शकों ने भी हेस्टिंग्स की गेंदबाजी देख खूब मजे लिए.
Photo: Screengrab
ग्रेस रोड (लेस्टर) में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 75 रनों का लक्ष्य सिर्फ 8 ओवर में हासिल कर लिया.
Photo: Screengrab
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ, पाकिस्तान अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है.
Photo: Screengrab
जहां अब अब पाकिस्तान का नॉकआउट राउंड में भारत से मुकाबला होगा.
Photo: Screengrab