11 JUL 2025
भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जो रूट ने 104 रनों की शानदार पारी खेली.
Credit: AP
रूट ने इस दौरान 199 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 10 चौके लगाए.
Credit: AP
मैच के दूसरे दिन (11 जुलाई) को जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को बोल्ड किया.
Credit: Getty : AP
पहले वीडियो देखें...
Credit: X/Sony Liv
देखा जाए तो बुमराह के सामने टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा ही जो रूट भीगी बिल्ली बन जाते हैं.
Credit: X/Sony Liv
बुमराह ने जो रूट को अब तक 11 बार आउट किया है.
Credit: X/Sony Liv
रूट ने बुमराह के खिलाफ 612 गेंदों पर कुल 311 रन बनाए हैं.
Credit: AP
बुमराह के खिलाफ रूट का औसत सिर्फ 28.27 का रहा है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि बुमराह हमेशा रूट पर भारी हैं.
Credit: AP
वैसे रूट ने अपने शतक से स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अब तक 36 शतक जड़े हैं.
Credit: AP
राहुल द्रविड़ ने भी 36 शतक लगाए थे. अब रूट से आगे कुमार संगकारा (38), रिकी पोंटिंग (41), जैक्स कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं.
Credit: AP